सराय में भविष्‍य के ब्‍लॉगरों का जुटान




















12 comments:

विनीत कुमार said...

pahucha to bahut baad me tha lagbhag khatma hone par, lekin khaane-peene sorry sirf khane ka maal mil gaya aur photo bhi lag gayee, isi ke liyae to puri dunia waichain hai, zaahir hai hum bhi sara aur avinash bhai ka sadhuvaad

Sanjeet Tripathi said...

बढ़िया, शुभकामनाएं!!

VIMAL VERMA said...

हमारी बधाई स्वीकारें, पर फ़ोटो के नीचे ऊपर कही परिचय नाम गांव लिखा रहता है तो हमकॊ परेशानी नहीं होती,कम से कम ब्लॉग से जुड़े चेहरे को तो हम पहचान लेते,

36solutions said...

बहुत बढिया प्रयास है भाई आप लोगों का, धन्‍यवाद ।

Sanjay Karere said...

बॉस सबके नाम गाम तो देने थे और कुछ इस महफिल की वजह भी बताते तो मजा आता. वैसे मजा तो आ गया, भले ही आपने अकेले अकेले चुस्‍की मारी....

Anonymous said...

कौन सी सराय है
जहां पर बनी सबकी
एक राय है
एक राय से ही
फोटो खिंचवाई है
बंदे का नहीं तो
ब्लॉग का नाम
ही लिख देते।

ghughutibasuti said...

सराय में मिलने वालों को हमारी बधाई ।
घुघूती बासूती

Rakesh Kumar Singh said...

तस्वीरें अच्छी लग रही हैं. कुछ लोग अब भी रह गए. अगली मर्तबा उन्हें भी छाप दीजिएगा.

mamta said...

फोटो तो अच्छी है पर बगैर नाम के कैसे पहचाना जाये।

Neelima said...

हम कहां हैं अविनाश जी ! हमने तो सोचा था कि हमारा शुमार भी आप भविष्य के ब्लॉगरों में करते हैं

PD said...

कौन कौन थे ये तो पता नहीं.. पर मैं कुछ चेहरों को तो पहचान ही गया.. पता है कौन??

चंडिका, नागराज, परमाणु और तिरंगा..

नहीं समझे क्या?? अरे वही कामिक स्ट्रिप वाले हीरो.. :D

आशीष कुमार 'अंशु' said...

Sunder Sunder Sunder Sathi

www.blogvani.com